Bhopal Student Suicide: भोपाल में नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव

Update: 2025-02-19 07:10 GMT

Suicide Case

Bhopal Minor Student Commits Suicide : मध्य प्रदेश। भोपाल में नाबालिग स्टूडेंट की आत्महत्या का मामला सामने आया है। 14 साल के नाबालिग छात्र ने स्कूल हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। परिजनों ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास ही उनकी फोन पर बात हुई थी।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला देहात के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल (St. Joseph School) का बताया जा रहा है। सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में बने हॉस्टल के कमरे में छात्र का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि, परवलिया थाना क्षेत्र के तारा सेवनिया में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में रहकर छात्र पढ़ाई कर रहा था। मृतक छात्र ऐशबाग का रहने वाला है और आठवीं कक्षा का बताया जा रहा है ।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र डिप्रेशन का शिकार था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि, हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। छात्र के दोस्तों और टीचर्स से पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ ही सेंट जोसेफ स्कूल से पुलिस ने जांच के लिए डीवीआर, सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर हिरासत में लिए। पुलिस का कहना है कि, मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। घटना के बाद स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।


Tags:    

Similar News