कांग्रेस ने भाजपा के रोड शो के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

भाजपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने की रखी मांग

Update: 2020-10-31 12:00 GMT

ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। दोनों ही दलों के नेता सभी सीटों पर रैलियां और सभ कर रहे है।  इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बड़े नेताओं ने कल भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में करीब 7 किमी लंबा रोड शो किया।  सीएम एवं अन्य नेताओं के देरी से ग्वालियर पहुंचने के कारण रोड शो देर रात तक चला। कांग्रेस ने देर रात तक चले इस रोड शो को आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।   



कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित करने एवं नामांकन निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है की चुनाव आयोग द्वारा रोड शो के लिए निर्धारित समय 10 बजे के बाद भी चलता रहा। इसकी अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। प्रशासन तमाशा देखता रहा और खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ती रही। ग्वालियर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर से इसकी शिकायत की गई। इसके बाद 1950 पर मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई। वहां से अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद भी काफिले को रोका नहीं गया।  

Tags:    

Similar News