तीन विधानसभाओं में 2376 ईवीएम व वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

कुल 51 प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं नामांकन

Update: 2020-10-17 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले के तीन विधासभाओं पर तीन नवम्बर को होने वाले उप चुनाव की तैयारी में प्रशासन जहां जोर-शोर से लगा हुआ है वहीं इस बार मतदान केन्द्रों पर कर्मचारियों की मेहनत कम करनी पड़ेगी। इस पर जिले की तीन विधानसभाओं में कुल 2376 इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।

दरअसल ईवीएम मशीन पर कुल 1६ प्रत्याशियों के चुनाव चिंह होते हैं। अगर इससे ज्यादा प्रत्याशी होते हैं तो दो ईवीएम मशीनों के साथ ही मतदान केन्द्रों पर शासकीय कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी भी लगानी पड़ी है। लेकिन इस बार जिले की तीन विधानसभाओं में 16 से अधिक प्रत्याशी नहीं होंगे। इधर जिले की तीन विधानसभाओं में कुल 51 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। इसमें विधानसभा 15 ग्वालियर के 12, ग्वालियर पूर्व के 21 एवं विधानसभा डबरा (अजा.) के 18 प्रत्याशी शामिल हैं। इसलिए यह तय है कि विधानसभा 15 में एक ही मशीन लगेगी। जबकि विधानसभा 16 ग्वालियर पूर्व की बात करें तो यहां कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें कांग्रेस व बसपा से चार प्रत्याशियों व 13 निर्दलियों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं। इसलिए दो पर्चे तो स्क्रूटनी में ही बाहर हो जाएंगे। इसलिए सम्भावना जताई जा रही है कि इस विधानसभा में भी 16 प्रत्याशी ही बचेंगे। इसी तरह डबरा विधानसभा में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें कांगे्रस से ही तीन प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हुए हैं। दो प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होना तय हैं। इसलिए यहां के मतदान केन्द्रों पर भी सिर्फ एक ही मशीन लगेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशीष तिवारी का कहना है कि 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि मतदान केन्द्रों पर कितनी मशीनें लगेंगी।

1188 होंगे मतदान केन्द्र

जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर में 409 मतदान केन्द्र, 16 ग्वालियर पूर्व में 447 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) में 332 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जिले में कुल 1188 मतदान केन्द्र बने हैं। किसी भी मतदान केन्द्र पर इस बार एक हजार से अधिक मतदाता नहीं होंगे।

अंतिम दिन 28 ने दाखिल किए नामांकन, आज होगी स्कूटनी

नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवारों द्वारा पर्चे दाखिल किए गए। इसमें विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से छह, 16-ग्वालियर पूर्व से 12 एवं 19-डबरा (अजा.) से 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं। इधर सभी प्रत्याशियों के नामांकन की जांच आज 17 अक्टूबर को होगी। जबकि 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। शुक्रवार को विधानसभा 15 ग्वालियर में शक्तिराज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में, धीरज समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी तथा देवेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा व राज डण्डौतिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। जबकि ग्वालियर पूर्व में बालमुकुन्द नामदेव निर्दलीय, विनोद कदम निर्दलीय, केशकली जाटव निर्दलीय, श्रीमती मीनाक्षी जैन निर्दलीय, निरोत्तम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), जावेद खान निर्दलीय, राजेश समाजवादी पार्टी, नरेश कुमार सिंह निर्दलीय, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान निर्दलीय, भुवनेश सिंह तोमर (लवली) निर्दलीय, महेन्द्र कुमार बघेल निर्दलीय व मुकेश निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह डबरा (अजा.) से प्रीति जाटव निर्दलीय, जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मिथुन कोरी जिंदाबाद क्रांति पार्टी, राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी, अनिल अगरैया निर्दलीय, लाल कृष्ण इंजीनियर निर्दलीय, धमेन्द्र चौधरी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), हरचरनलाल राजौरिया निर्दलीय व आर डी मण्डेलिया बंचित बहुजन आघाडी ने पर्चा दाखिल किया है।

Tags:    

Similar News