Ujjain News: संगीतकार हंसराज रघुवंशी पहुंचे महाकाल की शरण, शिव कैलाशों के वासी भजन गाकर बनाया माहौल

Update: 2025-02-26 03:06 GMT

Musician Hansraj Raghuvanshi in Ujjain Mahakal Temple : उज्जैन, मध्य प्रदेश। संगीतकार हंसराज रघुवंशी महाशिवरात्रि के अवसर पर आज बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद संगीतकार हंसराज रघुवंशी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव साझा करते हुए अपना प्रसिद्ध भजन "शिव कैलाशों के वासी" गाकर भक्तिमय माहौल बनाया।

संगीतकार हंसराज रघुवंशी ने कहा कि, यहां आना मेरा सौभाग्य है; मैं लंबे समय से यहां आ रहा हूं। महाकाल बाबा हमेशा हमें अपने चरणों में स्थान देते हैं और हर बार जब मैं यहां आता हूं, तो मुझे कुछ अनूठा अनुभव होता है। मैं महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे खुशियां प्रदान करें और जीवन में मेरी सभी इच्छाएं पूरी करें। 

कौन है संगीतकार हंसराज रघुवंशी

हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक है और वो हिमाचल प्रदेश से है। उनका जन्म 18 जुलाई 1992 को हुआ है। उन्हें अपने गीत मेरा भोला है भंडारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिली। इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उन्हें अपने फैंस द्वारा बाबजी के रूप में भी जाना जाता है। यूटयूब पर उनके हिट गीतों की सूची बहुत लंबी है, जिसमें गंगा किनारे, बाबजी, लागी लगन शंकरा’, ‘शिव समा रहे मुझ में’ जैसे कई गाने है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 में ‘ऊंची-ऊंची वादियों में’ अपनी आवाज दी थी।

सीएम यादव ने भी किये दर्शन 

गौरतलब है कि, आज सीएम मोहन यादव ने अपने पत्नी समेत बाबा महाकाल मंदिर में पहुंचे है। इस दौरान सीएम ने सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अपनी पत्नी के साथ विशेष पूजा की। महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी और अन्य लोग भी गर्भगृह में मौजूद थे। उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, "मैंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मध्य प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) राज्य का दौरा करेंगी। मैं उनका स्वागत करता हूं।"


Tags:    

Similar News