PAK vs BAN: न मेजबानी काम आई, न किस्मत, बिना जीत के टूर्नामेंट से बाहर हुआ मेज़बान पाकिस्तान...
बारिश ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने होने वाले थे। लगातार बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना ही मैच को रद्द करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने पहले ही अपने दो-दो मुकाबले गंवा दिए थे, जिससे उनका सफर पहले ही खत्म हो चुका था। इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान इतिहास की पहली मेजबान टेस्ट टीम बन गई जो एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
Rain plays spoilsport as #PAKvBAN is called-off in Rawalpindi ⛈️
— ICC (@ICC) February 27, 2025
More ➡️ https://t.co/sH1r63WCCD pic.twitter.com/hFe6ETayTG
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। बारिश न रुकने की वजह से आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि वह एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा। खास बात यह है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है। इसके बावजूद उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया, फिर भारत के खिलाफ भी उसे हार का सामना करना पड़ा। अब उसका आखिरी ग्रुप मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया।
पाकिस्तान का टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन
टीम ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जहां न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिससे भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का प्रदर्शन
टीम ने अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। इस मैच में तौहिद हृदोय ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन शुभमन गिल की नाबाद 101 रनों की पारी ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।इसके बाद बांग्लादेश का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से हुआ, जिसमें कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे बांग्लादेश को एक भी जीत नसीब नहीं हुई।