असदुद्दीन ओवैसी को मिली जेड श्रेणी सुरक्षा, CRPF जवानों का रहेगा घेरा

Update: 2022-02-04 08:00 GMT

नईदिल्ली। केन्द्र सरकार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मेरठ जिले में प्रचार के दौरान उनपर हुए हमले के बाद 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय किया है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा के बाद सीआईएसएफ की ओर से उन्हें तत्काल प्रभाव से 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरठ में हापुड़ टोल प्लाजा पर गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने औवेसी के काफिले पर गोलीबारी की थी। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ओवैसी का कहना है कि वह अपनी सुरक्षा का मुद्दा संसद में उठाएंगे।

Tags:    

Similar News