नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। पार्टी उम्मीदवारों की 13वीं सूची में चार में से तीन सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने रविवार को गुजरात की चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें पाटन, जूनागढ़, आणंद और छोटा उदयपुर सीट शामिल है।
पार्टी ने राज्य की पाटन से मौजूदा सांसद लीलाधर भाई खोड़ाजी का टिकट काटकर भरत सिंह डाभी ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है। आणंद से मितेशभाई पटेल (बांका भाई) को उम्मीदवार घोषित किया गया है। 2014 में यहां से दिलीप एम. पटेल जीते थे। छोटा उदयपुर सीट से मौजूदा सांसद रामसिंह पटालिया भाई राठवा के स्थान पर गीताबेन राठवा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जूनागढ़ से मौजूदा सांसद राजेश भाई चूडास्मा को टिकट दिया गया है।
इसके साथ ही भाजपा ने राज्य की तलाला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए जसभाई बराड़ को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अब तक कुल 370 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।