Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ख़िलाफ़ तमिलनाडु के 30 थानों में शिकायत दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला
Rahul Gandhi: कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर देश विरोधी मामलों को लेकर 30 थानों में शिकायत दर्ज की गई है l
Rahul Gandhi: कॉंग्रेस के नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ फिर एक मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है l इस बार उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं l दरअसल हाल ही में कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरीका दौरे पर गए थे l जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भारत को लेकर कई बातें कहीं l राहुल गांधी ने अमेरीका में एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी l इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की वर्तमान सरकार पर कई चीजों का आरोप लगाया l जिसके बाद भारत में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन होने लगे थे l और अब उस मामले को लेकर राहुल गांधी के ख़िलाफ़ तमिलनाडु में 30 थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है l
अमेरीका दौरे पर दिए बयान को लेकर दर्ज हुई शिकायत
चेन्नई के बीजेपी नेता डॉ वेंकटेश मौर्य की तरफ़ से राहुल गांधी पर शिकायत दर्ज करायी गई है l बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जब अमेरीका गए थे तब उन्होंने लोगों से कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो एससी- एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म कर देगी l इस मामले पर बीजेपी नेता का कहना है कि एक नेता प्रतिपक्ष और सांसद होने के नाते राहुल गांधी को देश से बाहर इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए l वह देश के अंदर कुछ भी बोल सकते थे लेकिन विदेश में भारत की सरकार, एससी- एसटी और ओबीसी आरक्षण को लेकर जो उन्होंने बोला वो गलत किया l
चेन्नई में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ होगा प्रदर्शन
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हमने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पुलिस में देश विरोधी धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करने की मांग की है l साथ ही अगर जरूरत पड़ती है तो राहुल गांधी को गिरफ्तार भी किया जाये l बीजेपी नेता ने आगे कहा कि आम अपने स्पीकर महोदय से यही कहेंगे कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी जाये l राहुल गांधी को अपने दिए हुए बयानों को लेकर माफ़ी मांगनी चाहिए l बीजेपी नेता ने कहा कि हम सभी 30 सितंबर को चेन्नई में राहुल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे l
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
दरअसल जब राहुल गांधी तीन दोनों की यात्रा पर अमेरीका गए थे तब उनसे कई सवाल पूछे गए थे l जिसमें से एक सवाल आरक्षण को लेकर भी था l जिसके जवाब में राहुल ने कहा था की हमारी पार्टी कॉंग्रेस इसे तब ही खत्म कर पाएगी जब देश में सभी को समान अवसर मिलेंगे l इसके अलावा राहुल गांधी ने मौजूदा सरकार की आरक्षण की नीतियों की भी आलोचना की थी l