शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आप नेता और व्यापारी को किया गिरफ्तार

Update: 2022-11-14 08:19 GMT

नईदिल्ली। शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।  ईडी ने आज शराब दिल्ली शराब नीति केस में आप नेता विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।  इन दोनों को ईडी से पहले सीबीआई ने भी पिछले महीने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।  फिलहाल दोनों पहले से ही जेल में है।  ईडी आज कोर्ट से दोनों को हिरासत में लेने की मांग करेगा।  

जानकारी के अनुसार ,हैदराबाद का रहने वाला शराब व्यापारी अभिषेक बोइनपल्ली दिल्ली में कुछ लोगों के लॉबिंग कर रहा था। वहीँ आम आदमी पार्टी के नेता और इवेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर ने बोइनपल्ली के साथ मिलकर सरकार की शराब नीति को अवैध तरीके से आगे बढ़ाने के लिए आपराधिक साजिश रची थी।  


Tags:    

Similar News