दिल्ली पुलिस का बयान, बृजभूषण सिंह के खिलाफ नहीं मिले सबूत, कोर्ट में पेश करेंगे रिपोर्ट
नाबालिग नही है पोक्सो एक्ट की पीड़िता
नईदिल्ली/वेबडेस्क। पहलवान और बृजभूषण शरण सिंह केस में दिल्ली पुलिस से बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके बाद पहलवानों को बड़ा झटका लगने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बृजभूषण सिंह के खिलाफ के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, इसीलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। इस मामले में फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दायर की जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उन्हें साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले है। इस दौरान बृजभूषण ना तो गवाहों को परेशान कर रहे है और नाही सबूतों को मिटाने की कोशिश की है। हम अगले 15 दिन में कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे।
नाबालिग नहीं है पोक्सो एक्ट की पीड़िता -
दूसरी ओर बृजभूषण सिंह पर पॉक्सो का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान भी बालिग़ निकली है। उसके चाचा ने दावा किया की लड़की नाबालिग नहीं है, वह और उसके पिता झूठ बोल रहे है। लड़की के पिता ने पैसे और सरकारी नौकरी के लालच में बेटी से झूठ बुलवाया है।