धर्मान्तरण के आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी को तुरंत रिहा करने की उठी मांग

Update: 2021-09-22 14:24 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद सलमान अहमद ने धर्मांतरण मामले में मेरठ से आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी और उनके साथियों की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया है।  

सलमान अहमद ने कहा की मौलाना कलीम सिद्दीकी को देश में विभिन्न धर्मों के लोग पसंद करते हैं। उनके प्रयासों और दोस्ताना अंतरधार्मिक संवादों के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द को बढ़ावा मिला है। उन्होंने अपना जीवन विभिन्न समुदायों के बीच अविश्वास एवं गलतफहमियों को दूर करने के लिए समर्पित किया है। उनका यह भी भरपूर प्रयास रहा है कि अलग-अलग समुदाय के लोग एक दूसरे के बारे में जानें, समझें ताकि व्यापक स्तर पर सामाजिक संवाद का माहौल पैदा हो। 

गौरतलब है की उन पर यूपी एटीएस ने लोगों को ज़बरदस्ती या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने पर विवश करने को लेकर मामला दर्ज किया है।

 



Tags:    

Similar News