California Temple Attack: BAPS मंदिर में हमले के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, कहा - पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो
California BAPS Temple Attack : अमेरिका। कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित हिन्दू मंदिर पर हमले के विरोध में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की निंदा करते हुए अमेरिका से इस मामले की जांच करने की अपील की है। भारत विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि, पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की खबरें देखी हैं। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।"
कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिर में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए तोड़फोड़ की गई है। हिन्दू अमेरिकन फॉउंडेशन ने इस घटना के बाद एफबीआई के प्रमुख काश पटेल को इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। हिन्दू अमेरिकन फॉउंडेशन का कहना है कि, हम अनुरोध करते हैं कि हमारे पवित्र स्थलों पर हिंदू विरोधी घृणा अपराधों की श्रृंखला में इस घटना की जांच करें।
बताय जा रहा है कि, हिन्दू मंदिर पर किए गए हमले का वीडियो पिछले हमलों के समान ही बॉट अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। दक्षिणी कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को रविवार को भारत विरोधी तत्वों ने निशाना बनाया है।
इस मंदिर पर पिछले साल सितंबर 2024 में भी हमला किया गया था। भारत विरोधी तत्वों ने उस समय भी "हिंदू वापस जाओ" और "मोदी वापस जाओ" जैसे नारे मंदिर की दीवार पर लिखे थे। उसी साल न्यूयॉर्क में BAPS मंदिर में इसी तरह की तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी।