जावेद हबीब के जवाब से राष्ट्रीय महिला आयोग असंतुष्ट,पुलिस को दिए जांच के निर्देश
नईदिल्ली।हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के 'थूक से बाल संवारने' के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग उनके जवाब से असंतुष्ट है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के संज्ञान लेने पर जावेद हबीब ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है। लेकिन आयोग हबीब के जवाब से असंतुष्ट है।
उल्लेखनीय है कि चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब वीडियो में महिला के बालों में थूकते हुए उसके लाभ बताते दिख रहे हैं। बड़ौत निवासी पीडि़त महिला पूजा गुप्ता ने बाद में इसका विरोध किया लेकिन उनकी एक न सुनी गई। गुरुवार रात पूजा की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूजा ने इसे महिला सम्मान से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।