संसद: नितिन गडकरी ने दी चेतावनी, कहा - कॉन्ट्रैक्टर ने ठीक काम नहीं किया तो बुलडोजर के आगे डाल देंगे

Update: 2024-12-05 09:36 GMT

नितिन गडकरी ने दी चेतावनी, कहा - कॉन्ट्रैक्टर ने ठीक काम नहीं किया तो बुलडोजर के आगे डाल देंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों के निर्माण में देरी और लापरवाही पर बड़ा बयान दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कॉन्ट्रैक्टर सही काम नहीं करेगा, तो उसे बुलडोजर के सामने खड़ा कर देंगे। 

दरअसल, आज लोक सभा के प्रश्नकाल में दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे में व्याप्त तकनीकी खामियों से जुड़ा सवाल सूचीबद्ध था जिसका जवाब केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया। यह सवाल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूछा था।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूछा - प्रधानमंत्री ने देश की आधारभूत संरचना का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए जिस दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन 12 फ़रवरी 2023 में किया, मंत्री ने जिसे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होने की बात कही और जिसके निर्माण में 1 लाख करोड़ रुपए व्यय का बजट रखा गया उस एक्सप्रेसवे के घटिया निर्माण की सच्चाई चंद महीनो में उजागर हो गई। राजस्थान से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे पर अब तक 150 से अधिक मौते दुर्घटनाओं में हो गई और 50 मौते केवल दौसा जिले में हुई, हाल ही में कोटा जिले मे इस एक्स्प्रेवे पर निर्माणाधीन टनल में हादसा हो गया ऐसे में यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है।

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, यह देश का सबसे लंबा और सबसे कम समय में बना एक्सप्रेस-वे है। इसकी लागत एक लाख करोड़ रुपए है। लेयर में फर्क आया है लेकिन मटेरियल में बदमाशी नहीं हुई है। सुधार के लिए कहा गया है। इस मामले में चार ठेकेदारों को नोटिस दिया गया और उनके खिलाफ काईवाई भी की जाएगी।

कॉन्ट्रेक्टर पर नितिन गडकरी ने कहा कि, अगर कोई कॉन्ट्रेक्टर खराब काम करता है तो वह छह महीने तक टेंडर नहीं भर पाएगा। जो दोषी पाया जाएगा उसे नौकरी से सस्पेंड किया जाएगा। हम पारदर्शी तरीका अपना रहे हैं। कोई कॉन्ट्रेक्टर काम के लिए कभी मंत्रालय नहीं आता। मैं सभा में भी कह चुका हूँ कि, अगर कॉन्ट्रेक्टर काम नहीं करेगा तो उसे बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे, याद रखना। इन लोगों को थोक पीट कर सीधा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News