नईदिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को शनिवार को पंजाब में गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशील को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो उसे दिल्ली पुलिस को सौंप देगी। सुशील का छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद चार मई से ही कोई अता-पता नहीं था और इसी बारे में फीडबैक और सूचना पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।
दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। सुशील ने मंगलवार को रोहिणी की जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था, जिसे अदाल ने खारिज कर दिया था। बता दें कि सुशील ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में 66 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था।