Rashtriya Lok Dal: आरएलडी ने सभी प्रवक्ताओं को हटाया, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की थी टिप्पणी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने अपने सभी राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश प्रवक्ताओं को उनके पदों से हटा दिया है। एनडीए सरकार में शामिल जयंत चौधरी ने सोमवार को यह बड़ा एक्शन लिया है। आरएलडी प्रवक्ता द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना की गई थी जिसके बाद अब पत्र जारी कर आरएलडी ने राष्ट्रीय और उत्तरप्रदेश के सभी प्रवक्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लिया होता तो स्वर्ग मिल जाता।'
गृह मंत्री शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया था। संसद के सत्र में इस मुद्दे पर जमकर विवाद भी हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के हर एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया था कि, कांग्रेस शाह के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है। कांग्रेस द्वारा अमित शाह से इस्तीफे की मांग की जा रही है हालांकि अमित शाह समेत कई नेताओं ने आरोपों को सिरे से नकार दिया था।