संभल हिंसा: पीड़ित परिवार से मिले राहुल-प्रियंका, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi: ताजा जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली में संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। दोनों भाई-बहन ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर भी दिए। पीड़ितों ने अपनी दर्द भरी व्यथा सुनाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच पीड़ित परिवार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने पहुंचे थे।
इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी और प्रदीप नरवाल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व राहुल गांधी पिछले हफ्ते संभल में पीड़ित परिवारों से मिलने वाले थे, परंतु उस समय उन्हें यूपी पुलिस द्वारा रोक दिया गया था। जिसके बाद वे दिल्ली लौट आए थे।