तबलीगी जमात कार्यकर्ता और उनके संपर्क में आनेवाले सभी क्वारंटाइन, हरियाणा के 5 गांव भी सील

Update: 2020-04-06 11:53 GMT

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 693 नए मामले के बाद भारत में इसके मरीजों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं। वहीं, पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार (6 अप्रैल) को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि 25,000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन किया गया है। इतना ही नहीं, हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है।

कोरोना वायरस से देश में हुई मौतों पर लव अग्रवाल ने कहा, "कोविड-19 से मौतों की संख्या 109 है। 5 अप्रैल को कोरोना से 30 लोग मारे गए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, जबकि 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु में मरने वालों की तादाद 7 प्रतिशत है।"

देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में 253 लोग संक्रमण के शिकार हैं, लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में 226 और कर्नाटक में 151 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: तीन और चार लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है और दो लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 165 और गुजरात में 122 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: नौ और 11 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में छह, पश्चिम बंगाल में तीन तथा बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Tags:    

Similar News