Delhi Blast: आज दिल्ली की हालत 90 के दशक वाली मुंबई की तरह हो गई - सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला

Update: 2024-11-28 09:40 GMT

आज दिल्ली की हालत 90 के दशक वाली मुंबई की तरह हो गई - सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला

Delhi Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार पीवीआर में हुए ब्लास्ट के बाद अब केंद्र सरकार को घेरा जाए रहा है। सुरक्षा मुद्दों पर चिंता जताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर तंज किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, आज दिल्ली की हालत 90 के दशक वाली मुंबई की तरह हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बोलते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "बीजेपी, अमित शाह जी का एक ही काम है लेकिन आज जबरन वसूली के कॉल आ रहे हैं, गृह मंत्री के आवास पर 5-10 किलोमीटर के दायरे में गोलियां चल रही हैं। अब, आज दिल्ली 90 के दशक वाली मुंबई जैसी होती जा रही है जब यहां अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था।"

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा -

"दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया। दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है। गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए।"

बता दें कि, दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज, 28 नवंबर दोपहर एक बजे पीवीआर थिएटर के पास धमाके की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। दिल्ली पुलिस को विस्फोट के बारे में सुबह 11.48 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। आगे की जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम भी मौके पर है। यह ब्लास्ट बिलकुल बीते दिनों रोहिणी नगर में हुए ब्लास्ट की तरह है। जानकारी के अनुसार धमाके वाली जगह पर वैसा ही सफ़ेद पाउडर मिला है जिसे रोहिणी नगर ब्लास्ट एरिया में मिला था।

प्रशांत विहार में बम विस्फोट, टीमें तैनात

दिल्ली पुलिस को गुरुवार को एक पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल मिली, जिसमें प्रशांत विहार इलाके में एक पीवीआर के पास बम विस्फोट की सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस को यह सूचित करने के लिए कॉल किया था कि एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ फट गया है, जिससे एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।

Tags:    

Similar News