Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गांधी ने संविधान की किताब हाथ में लेकर सांसद के रूप में ली शपथ

Update: 2024-11-28 05:58 GMT

Priyanka Gandhi Took oath

Priyanka Gandhi Took oath : नई दिल्ली। प्रियंका गांधी ने गुरूवार 28 नवंबर को सांसद के रूप में शपथ ले ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें शपथ दिलाई। बता दें कि, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल की थी। 

प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थी तब उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं। बता दें कि, प्रियंका गांधी नेहरू परिवार की 16वीं सदस्य हैं जो लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं।

प्रियंका गांधी ने हाथ में संविधान की किताब लेकर शपथ लीं। वायनाड में राहुल गांधी की खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में प्रियंका ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में दिखाई देंगे।

वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले थे जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को 2 लाख 11407 वोट मिले।तीसरे स्थान पर रही बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 1 लाख 99939 वोट आए थे।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, मुझे खुशी है क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था। मुझे खुशी है कि वह जीत गईं। जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने केरल की साड़ी पहनकर शपथ ली है।

Tags:    

Similar News