सुशासन की दिशा में एक और पहल: छत्तीसगढ़ में अब सभी शासकीय सेवकों की ACR और संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन

- छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश
- शिक्षक और उप निरीक्षक व इसके नीचे रैंक के कर्मियों को फिलहाल छूट
ACR and Property Information of all CG Government Servants : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए वार्षिक गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) और अचल संपत्ति का विवरण (आईपीआर) की जानकारी ऑनलाइन देना अनिवार्य कर दिया गया है। फिलहाल इस व्यवस्था से शिक्षक और उप निरीक्षक व इससे नीचे रैंक के कर्मियों को अलग रखा गया है।
एसीआर और आईपीआर की ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 से राज्य के सभी विभागों और कार्यालयों के शासकीय सेवकों के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन और अचल सम्पत्ति विवरण प्रस्तुत करने के लिए एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल का उपयोग किया जाएगा।
दूसरे चरण में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक संवर्ग, गृह विभाग के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक के नीचे स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी जैसे पुलिस संवर्ग/आरक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक संवर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत यथा परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षक संवर्ग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पर्यवेक्षक संवर्ग में किया जाएगा। इस प्रणाली का उद्देश्य मानव संसाधन प्रक्रियाओं को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाना है।