Indore News: खजराना गणेश मंदिर में 1.21 करोड़ का चढ़ावा, पुराने नोट और महंगी घड़ी मिली

Update: 2025-03-14 05:57 GMT

Indore Khajrana Ganesh Temple Offerings : मध्य प्रदेश। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गईं और इस तिमाही में अब तक 1 करोड़ 21 लाख रुपए की नकद चढ़ावा राशि जमा की गई है। यह चढ़ावा मंदिर के खर्च और संचालन में काम आता है, लेकिन इस बार एक दिलचस्प घटना सामने आई है। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट भी चढ़ाए हैं, जो 9 साल पहले ही बंद कर दिए गए थे। इन प्रतिबंधित नोटों की कुल कीमत करीब 9,500 रुपए है, और यह बात चर्चा का कारण बनी है।

मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक, 6 मार्च से शुरू हुई गणना के दौरान दानपेटी में 1.21 करोड़ रुपए की राशि गिनी जा चुकी है, जिसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है। इसके अलावा, इस बार एक भक्त ने दानपेटी में एक महंगी लेडीज वॉच भी अर्पित की है, जिसका मूल्य अभी आंका जा रहा है। यह भी पहली बार हुआ है जब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी में बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट मिले हैं, जो इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

मंदिर समिति का मानना है कि शायद भक्तों ने यह सोचा कि ये पुराने नोट सरकार तक पहुंच जाएंगे। इस बार मिली दान राशि में सोने-चांदी के गहने भी शामिल हैं, जिनकी मूल्य का आकलन किया जाएगा।

मंदिर की दान पेटियों की गिनती करीब दो महीने बाद शुरू की गई थी, और फिलहाल नोटों को छांटने, गड्डियां बनाने और फिर बैंक में जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। मंदिर के कामकाज का खर्च इन दान राशि से ही चलता है।

Tags:    

Similar News