Raipur News: पंकज कुमार झा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेसी को हर अपराध करने का लाइसेंस है?
Pankaj Kumar Jha Targeted Bhupesh Baghel : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए भूपेश बघेल से पूछत है कि, क्या कांग्रेस से होना ही हर तरह का अपराध करने की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) है?
मितान क्लब के सदस्यों को काम नहीं इसलिए बढ़ रहे अपराध
सीएम विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कहा कि, भाजपा लगातार कहती रही है कि हर कांग्रेसी अपराधी हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, पर यह तथ्य है। छत्तीसगढ़ में कि हर अपराध के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी से संबंधित कोई न कोई होता ही है।
उन्होंने बताया कि, पिछले दिनों भूपेश बघेल ने राजीव मितान क्लब से संबंधित आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि क्योंकि अब उस क्लब के सदस्यों को काम आदि नहीं दिया जा रहा, इसलिए सूखा नशा, अपराध आदि बढ़ रहे हैं। बकायदा प्रेस कर पूर्व सीएम ने यह बात कही थी।
भूपेश बघेल के बीजेपी के आरोपों पर लगा रहे मुहर
पंकज कुमार झा ने आगे कहा कि, ऐसा कह कर वे साफ-साफ BJP के आरोपों पर मुहर लगाते नजर आये कि अपराधों से कांग्रेस का कनेक्शन है। हालांकि हम हर कांग्रेसी युवा को अपराधी बिल्कुल नहीं मानते। भूपेशजी को ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहिए था।
अगर कांग्रेस के कद्दावर नेता की बात मान भी लें कि अब राजीव जी के क्लब वालों को पैसा-काम नहीं मिलता, इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं, तो प्रश्न यह भी उठता है कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार के पास तो भर-भर कर काम था। इतने पैसे थे कि हेलीकॉप्टर से उसकी बारात आती थी, तो उसने ऐसा घृणित, नृशंस और बर्बर अपराध क्यों किया?