PBKS vs KKR: कोलकाता के खिलाफ पंजाब की चुनौती, मुल्लांपुर में होगा अहम मुकाबला, इस प्रकार हो सकती है प्लेइंग XI...

PBKS vs KKR Playing XI
PBKS vs KKR Playing XI : पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को आईपीएल 2025 में एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी, जब उसका सामना मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते गंवाने वाली पंजाब की टीम इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे मुल्लांपुर में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम छह में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं पंजाब पांच मुकाबलों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।
अभिषेक की पारी ने पंजाब को किया था ध्वस्त
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम ने 20 ओवरों में 245 रन बनाए जो किसी भी मैच में जीत के लिए पर्याप्त माने जाते हैं। लेकिन इस मैच में कुछ और ही किस्मत लिखी थी। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली और पंजाब के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं।
हालात ऐसे हो गए थे कि गेंदबाजों की हालत देखकर कप्तान श्रेयस अय्यर भी मुस्कुराने को मजबूर हो गए थे। यह मैच हैदराबाद में खेला गया था, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है और कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता। पंजाब के लिए यह हार काफी चौंकाने वाली रही, खासकर इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद जीत न मिलना टीम की गेंदबाजी पर सवाल खड़े करता है।
पंजाब के गेंदबाज़ों की कड़ी परीक्षा
पंजाब किंग्स अब अपना अगला मुकाबला घरेलू मैदान मुल्लांपुर में खेलने जा रही है, जहां का विकेट बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है। यहां अब तक खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिससे साफ है कि यह पिच रनों की बारिश के लिए तैयार रहती है। ऐसे में पंजाब के टीम मैनेजमेंट के सामने अब यह चुनौती होगी कि वो ऐसी परिस्थितियों में किस गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरें।
गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मुकाबले में खराब प्रदर्शन से टीम के आत्मविश्वास को जरूर झटका लगा होगा। खासकर स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल का मनोबल प्रभावित हुआ है, जिन्होंने मिलकर सात ओवरों में 96 रन लुटा दिए थे। मुल्लांपुर जैसे हाई-स्कोरिंग मैदान पर उन्हें अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा ताकि टीम को जीत की पटरी पर वापस लाया जा सके।
मैक्सवेल और स्टोइनिस पर टिकी उम्मीदें
पंजाब किंग्स अगर धीमी पिच की रणनीति अपनाती है तो यह दांव उल्टा पड़ सकता है क्योंकि कोलकाता के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं जो धीमी पिचों पर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। केकेआर की टीम ने चेन्नई जैसे मुश्किल विकेट पर भी जीत हासिल कर साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह की पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
पंजाब की बल्लेबाजी इस सीजन कप्तान श्रेयस अय्यर (250 रन), प्रियांश आर्य (194 रन), नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। टीम के लिए चिंता की बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दो अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। मैक्सवेल ने सिर्फ 34 रन और स्टोइनिस ने 59 रन बनाए हैं। ऐसे में पंजाब को इन दो विदेशी सितारों से बड़े प्रदर्शन की सख्त जरूरत है, ताकि टीम का मध्यक्रम मजबूत हो सके।
देखें दोनों टीमों की probable playing 11
Punjab Kings: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस,ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट,अर्शदीप सिंह,श्रेयस अय्यर (कप्तान)।
Impact Player: नेहल वढेरा।
Kolkata Knight Riders: सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा,अजिंक्य रहाणे (कप्तान)।
Impact Player: अंगकृष रघुवंशी।