Korba News: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी 12 लोगों से भरी पिकअप, तीन महिलाओं समेत दो बच्चे लापता

Update: 2025-04-13 10:14 GMT
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी 12 लोगों से भरी पिकअप, तीन महिलाओं समेत दो बच्चे लापता
  • whatsapp icon

Pickup Fell into Canal in Korba : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार 13 अप्रैल 2025 को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी-जर्वे के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इस भयावह दुर्घटना में वाहन में सवार दो बच्चे और तीन महिलाएं नहर के तेज बहाव में बह गए।

हादसे के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और भी बढ़ गया। यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि सड़क सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।

हादसे की सूचना मिलने पर कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य को तेजी से शुरू किया गया। नगर सेना के गोताखोरों की एक विशेष टीम भी मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई। नहर का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन पुलिस और गोताखोर पूरी कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर की ओर जा रहे थे। यह हादसा उस समय हुआ, जब वाहन संतुलन खोकर नहर में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वाहन पानी में डूब गया।

हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग नहर किनारे जमा हो गए। ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में मदद करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव ने सभी को मजबूर कर दिया। लोग चालक की लापरवाही और उसकी फरारी पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News