आवास प्लस योजना: 15 हजार कमाने वालों को मिलेगा PM आवास- सीएम विष्णु देव साय ने की बड़ी घोषणा

Update: 2025-01-13 10:12 GMT

CM Vishnu Deo Sai Announcement : छत्तीसगढ़। अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी मिलने वालो को भी प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। पहले 10 हजार मासिक वेतन वालो को मिलता था। यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार 13 जनवरी को दंतेवाड़ा और कोंडगांव के दौरे के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही है। बता दें, कोंडागांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले को 288 करोड़ रूपए के 168 विकास कार्यों की सौगात दी है।

कोई भी बिना घर का नहीं होगा

सीएम साय ने कहा कि सरकार अब 2025 में आवास प्लस योजना लाएगी। इस योजना के तहत जिसके पास बाइक और कार है अब उसको भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। इसका सर्वे काम चालू हो गया है। इस देश में कोई भी बिना घर का नहीं होगा सबका पक्का घर होगा।

जानकारी के अनुसार, इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे का काम शुरू किया गया है। यह सर्वे 10 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है। सर्वे उन लोगों के लिए किया जाएगा जिन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन किया है। सर्वे के बाद आपका नाम पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा और आपको मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

सीएम साय ने बताया कि, मार्च के बाद फिर से सरकार 4 लाख नए प्रधान मंत्री आवास बनाकर देगी। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने एक ऐप तैयार किया है। उस ऐप में आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन कर फार्म भर सकते हैं। इससे पात्र आवेदनकर्ता अपना सर्वे रिपोर्ट देख सकेंगे।

आज दंतेवाड़ा जिले के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है, कि आज 160 करोड़ 53 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन वन मंत्री केदार कश्यप, कई जनप्रतिधि, अधिकारियों और संगठन के लोगों की उपस्थिति में समपन्न हुआ है। 

Tags:    

Similar News