CG NEWS: बिलासपुर में छात्राओं के साथ बैड टच करने वाले प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक निलंबित
Suspended
Principal and Assistant Teacher Suspended : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलपसुर जिले में शिक्षक द्वारा बैड टच करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर के खुडियाडीह स्थित स्कूल का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के तखतपुर के खुडियाडीह स्थित स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुरें और बिल्हा के मंगला पासीद स्कूल के प्रधान पाठक रामकिशोर निर्मलकर पर छात्राओं ने बैड टच का आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले की सख्ती से जांच की। पुलिस ने बताया कि, मामले की जांच करने पर सहायक शिक्षक अशोक कुमार कुरें और प्रधान पाठक रामकिशोर निर्मलकर पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए। इसके बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित कर अलग स्कूलों में अटैच कर दिया गया है।
वहीं बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने शिक्षकीय गरिमा के खिलाफ और सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए दोनों के निलंबन आदेश जारी किया है।