पायलट ने गाया- " जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां ", बढ़े राजनीतिक कयास
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में महत्ती भूमिका निभा चुके पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सियासी तौर पर ही जानने वाले लोगों ने बीती रात राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित रोटरी क्लब के कार्यक्रम में उनका नया अवतार देखा। पायलट ने मंगलवार को खुद अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का पापुलर सॉन्ग 'जीना यहां मरना यहां , इसके सिवा जाना कहां...' गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं। पायलट की ओर से गुनगुनाए जा रहे इस गीत के अब सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। इस वीडियो में कई और कई लोग मंच पर खड़े है, वहीं ग्रुप में इस गाने को गाया जा रहा है। पायलट का यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग अब इसे लगातार वायरल कर रहे है। साथ ही वीडियो में कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
कांग्रेस संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर राजस्थान से दूर जाने की अटकलों पर सचिन पायलट ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं पचास साल कहीं नहीं जाने वाला। पायलट राजस्थान से लगातार कनेक्टेड रहने और यहीं सियासत करने की बात कह चुके हैं। इस गाने के बोल भी उसी बयान की तरफ ही इशारा करने वाले हैं। राजस्थान में धारणा है कि पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक-दूसरे के विरोधी हैं। पिछले महीने मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट समर्थकों को जगह मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अब दिल्ली की राजनीति करेंगे। लेकिन इन कयासों पर उन्होंने खुलकर कहा था, 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।'