चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच क्रिकेट का काला दिन: 16 साल पहले PAK में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला, इस वजह से बची थी खिलाड़ियों की जान...

Update: 2025-03-03 09:27 GMT

Terrorist Attack on Sri Lanka Team in Lahore: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब फाइनल सहित सिर्फ तीन मैच शेष हैं। इसी बीच, क्रिकेट इतिहास का वह काला दिन एक बार फिर यादों में ताजा हो गया है, जब 16 साल पहले लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था। बता दें आज यानि 3 मार्च के दिन आतंकियों ने टीम बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें आधा दर्जन खिलाड़ी घायल हो गए थे। 

इस दौरान कई पुलिसकर्मियों और नागरिकों की जान चली गई थी। इस दर्दनाक घटना ने ना सिर्फ क्रिकेट जगत को बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। उस काले दिन की याद के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच और भी गंभीर और भावुक हो गया है।

लाहौर में चल रही थी श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज

साल 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर थी, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी। पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी तक आयोजित हुआ था। वहीं दूसरा टेस्ट 1 मार्च से लाहौर में शुरू हुआ। सीरीज का तीसरा दिन 3 मार्च को था, जब श्रीलंकाई टीम अपनी बस से होटल से स्टेडियम की ओर रवाना हुई। लेकिन रास्ते में घात लगाए आतंकियों ने उनकी बस पर अचानक हमला कर दिया।इस हमले में गोलियों की बौछार ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया। कई खिलाड़ी घायल हुए और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और नागरिकों की जान चली गई। यह भयावह घटना क्रिकेट इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।

जयवर्धने-संगाकारा समेत 6 खिलाड़ी हुए आतंकवादी हमले में घायल

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर नकाबपोश आतंकियों ने भीषण हमला किया था। आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और एक रॉकेट भी दागा। इसके बावजूद बस के ड्राइवर ने साहस दिखाते हुए बस नहीं रोकी और बस को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम तक पहुंचा दिया। वहां से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट कर उनके देश भेजा गया।

 इस हमले में महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना, अजंथा मेंडिस और चामिंडा वास जैसे खिलाड़ी घायल हो गए थे। वहीं, पाकिस्तान पुलिस के 6 जवानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी।

आतंकी हमले के बाद सालों तक पाकिस्तान में क्रिकेट ठप

श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद सालों तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, जिससे वहां इंटरनेशनल क्रिकेट ठप पड़ गया था। हालांकि, समय के साथ हालात सुधरते गए और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का मौका मिला। लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर केवल पांच दिनों में ही खत्म हो गया। अब टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को है।

Tags:    

Similar News