IPL 2025: 60 विकेट और 970 रन! सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्टार खिलाड़ी को टीम में किया शामिल...
IPL 2025 SRH Squad Wiaan Mulder
IPL 2025 SRH Squad Wiaan Mulder: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले अपने स्क्वाड में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स के चोटिल होने बाद टीम ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को शामिल किया है। मुल्डर अपनी धारदार गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं । आगामी सीजन के लिए वियान मुल्डर को 75 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 6, 2025
Sunrisers Hyderabad have signed South African all-rounder Wiaan Mulder as a replacement for the injured Brydon Carse for IPL 2025 🧡✍️#WiaanMulder #BrydonCarse #SRH #IPL #Sportskeeda pic.twitter.com/qqghrL890g
ब्राइडन कार्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इससे पहले भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में भी कार्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उनका प्रदर्शन भी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। बता दें उन्होंने 7 ओवरों में 69 रन लुटा दिए थे। चोट और फॉर्म की इस दोहरी मार के चलते उन्हें आईपीएल 2025 से भी बाहर होना पड़ा।
1 करोड़ रुपये में हुए थे शामिल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्राइडन कार्स को 1 करोड़ रुपये में खरीदा। ब्राइडन कार्स एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उनका टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक टी20 करियर में 53 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 783 रन भी बनाए हैं। इन रनों में 2 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में यह SRH के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है।
वियान मुल्डर की एंट्री से मजबूत होगी SRH की टीम
वियान मुल्डर के आने से सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा फायदा मिल सकता है। उनका टी20 रिकॉर्ड ब्राइडन कार्स से काफी बेहतर है। वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल समेत कुल 54 टी20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं और 970 रन भी बनाए हैं। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को काफी मजबूती मिल सकती है।