AFG Vs ZIM: राशिद खान की घातक गेंदबाजी, 9 विकेट लेकर T20 में रचा इतिहास
Rashid Khan in action against Zim: राशिद खान (Rashid Khan) ने 14 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सीरीज के निर्णायक तीसरे टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले अफगानिस्तान की अगुआई कर रहे कप्तान राशिद ने नई गेंद के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और स्पिनर मुजीब उर रहमान द्वारा बनाए गए शुरुआती मोमेंटम का फायदा उठाया।
इस तेजतर्रार ऑलराउंडर ने पारी में चार विकेट चटकाए साथ ही जिम्बाब्वे को सिर्फ दो ओवर में 93-5 से 106-9 पर ला दिया। अपने चार ओवर के स्पेल में 4-27 के आंकड़े हासिल करते हुए मेजबान टीम को आखिरकार 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया।
राशिद खान ने सीरीज में नौ विकेट पूरे किए
राशिद खान ने जिम्बाब्वे के छठे नंबर के खिलाड़ी फराज अकरम को आउट किया। वहीं ताशिंगा मुसेकीवा और रिचर्ड नगारवा को टीम के साथी सेदिकुल्लाह अटल ने आउट किया। अफ़गानिस्तान के कप्तान ने ब्लेसिंग मुज़ाराबानी को भी दो गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया और चार ओवर में 4-27 के आश्चर्यजनक आंकड़े हासिल किए।
सीरीज़ के पहले मैच में किया था कारनामा
इससे पहले 11 दिसंबर को सीरीज़ के पहले मैच में, क्रिकेटर ने अपने चार ओवर के स्पैल में ब्रायन बेनेट और रयान बर्ल के बेशकीमती विकेट चटकाए। हालाँकि, ज़िम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर ली । वहीं अगले मैच में, राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ़ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए और अफ़गानिस्तान की 50 रनों की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई और सीरीज़ बराबर कर दी।
96 अंतरराष्ट्रीय मैचों सहित 451 टी20 मैचों के अनुभवी, अफ़गानिस्तान के इस अनुभवी खिलाड़ी को खेल के छोटे प्रारूप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है। वह ड्वेन ब्रावो के साथ इतिहास में 600 से ज़्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ़ दो गेंदबाज़ों में से एक हैं।