अल्लाहु अकबर नारे: विवाद में उलझा U-19 एशिया कप क्रिकेट मैच, बांग्लादेशी कप्तान के इस हरकत से मचा बवाल...
U-19 Asia cup : अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश से हार गई। इस मैच के दौरान बांग्लादेशी प्रशंसकों ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाए। इतना ही नहीं, बांग्लादेशी टीम के कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने मैच के दौरान जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच हुआ। इस खिताब की दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेशी कप्तान का है। कप्तान इस लाइव मैच के दौरान प्रशंसकों से अल्लाहु अकबर के नारे लगवाते नजर आ रहे हैं।
Bangladesh fans chanting NARAYE TAKBIR ALLAH HU AKBAR infront of indian cricket team & fans🥶☝️❤️#IndvsBNG #AsiaCupU19 pic.twitter.com/RyuKOTGo3q
— ʙʜᴀᴛ ᴍᴇʜʀᴀᴊ (@Bhat_Mehraj_313) December 8, 2024
अल्लाहु अकबर के नारे
बांग्लादेशी टीम का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान बांग्लादेशी समर्थकों ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाए। मैच के आखिरी क्षणों में जब बांग्लादेश की टीम जीत के बेहद करीब थी, तो उनके प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ गया। जिसके बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने बांग्लादेशी समर्थकों को अल्लाहु अकबर के नारे लगाने के लिए प्रेरित किया।