Archery World Cup Stage 1: कंपाउंड मिश्रित टीम का शानदार प्रदर्शन, भारत ने स्लोवेनिया को हराकर पक्का किया तीसरा पदक...

Jyothi Surekha Vennam & Rishabh Yadav: भारत की तीरंदाजी में एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है। ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव की कंपाउंड मिश्रित टीम ने शुक्रवार को स्लोवेनिया को हराकर तीरंदाजी विश्व कप चरण एक के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा पदक पक्का कर लिया है। भारत के इस प्रदर्शन से तीरंदाजी में देश की मजबूत स्थिति और आगामी मुकाबलों में उम्मीदें बढ़ गई हैं।
तीरंदाजी टीम ने फाइनल में बनाई जगह
ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को फाइनल में पहुंचाया। दोनों ने पहले स्पेन को 156-149 से, फिर क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क को 156-154 से हराया और अंत में स्लोवेनिया को 159-155 से मात दी।
अब उनकी नजरें शनिवार को चीनी ताइपे के खिलाफ फाइनल पर होंगी। वहीं भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के सदस्य धीरज बोम्मादेवरा वीजा संबंधी समस्याओं के कारण प्रतियोगिता से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका पहुंचे, लेकिन उन्होंने शानदार संयम का परिचय देते हुए गुरुवार को टीम को फाइनल में पहुंचाया।
🎯 Jyothi Surekha Vennam & Rishabh Yadav shoot their way into the final at Archery World Cup Stage 1 in Florida! 🇮🇳🔥
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2025
In the first international mixed team compound event since its Olympic inclusion, the Indian duo dominated with a near-perfect 159 to reach the gold medal match!… pic.twitter.com/egvjnf8vBZ
भारत ने स्पेन को हराकर विश्व कप में दूसरा पदक जीता
पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय तीरंदाजी टीम में अनुभवी खिलाड़ी तरुणदीप राय और अतनु दास भी शामिल हैं। इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 6-2 से हराकर देश को सत्र के पहले तीरंदाजी विश्व कप में दूसरा पदक दिलाया। अब भारत की टीम रविवार को स्वर्ण पदक के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त चीन से भिड़ेगी।
इससे पहले भारत ने बुधवार को कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपना खाता खोला था, जिससे भारतीय टीम के आत्मविश्वास में और भी बढ़ोतरी हुई है।