WPL 2025: एश्ले गार्डनर ने खेली तूफानी पारी, RCB की हैट्रिक हार, जानें मैच का पूरा हाल...

Update: 2025-02-27 17:32 GMT

RCB vs GG Highlights

RCB vs GG Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के गुरुवार को हुए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार 58 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए यह हार और मुश्किलें खड़ी कर सकती है। बता दें अपने होम ग्राउंड पर यह RCB की लगातार तीसरी हार रही।

गुजरात जायंट्स की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभालते हुए शानदार वापसी की। ओपनर दयालन हेमलता (11) और बेथ मूनी (17) ज्यादा देर टिक नहीं पाईं, लेकिन कप्तान एश्ले गार्डनर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

कप्तान एश्ले गार्डनर ने जड़ा अर्धशतक

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने 31 गेंदों में दमदार 58 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने लगातार 2 छक्के लगाकर टीम की जीत लगभग तय कर दी। उनके आउट होने से पहले गुजरात मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। फोएबे लिचफील्ड ने भी शानदार योगदान दिया और 21 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे।

125 पर सिमट गई आरसीबी की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 125 रन बनाए। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर डेनिएल वेट सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि एलिस पेरी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। कप्तान स्मृति मंधाना भी सिर्फ 10 रन ही बना सकीं। महज 25 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद आरसीबी दबाव में आ गई और संघर्ष करती रही।

आरसीबी की पारी को संभालने में कनिका आहूजा (33) और आनंद सिंह बिष्ट (22) ने अहम भूमिका निभाई, दोनों ने मिलकर 48 रनों की साझेदारी की। वहीं, जॉर्जिया वेयरहेम ने अंतिम ओवरों में तेज़तर्रार 20 रन जोड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाने में मदद की।

गुजरात जायंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो डिएंड्रा डॉटिन और तनूजा कंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट झटके, जबकि ऐश गार्डनर और काशवी गौतम को 1-1 सफलता मिली।

Tags:    

Similar News