Asian Wrestling Championship: दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल को मिला मौका, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व...

Update: 2025-03-17 13:43 GMT
Asian Wrestling Championship

Asian Wrestling Championship

  • whatsapp icon

Asian Wrestling Championship: भारतीय कुश्ती के सितारे एक बार फिर एशिया में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। देश के लिए कई बार मेडल जीत चुके दीपक पूनिया और युवा पहलवान अंतिम पंघाल को सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। यह प्रतियोगिता 25 से 30 मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होगी। खास बात यह है कि दीपक पूनिया अब नए वजन वर्ग 92 किग्रा में उतरेंगे और एक नई चुनौती को स्वीकार करेंगे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की ओर से हुए ट्रायल्स में 30 पहलवानों को चुना गया है, जो फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये पहलवान सिर्फ मैट पर नहीं लड़ेंगे, बल्कि देश का नाम रोशन करने का सपना भी साथ लेकर चलेंगे।

चुने गए देश के बेहतरीन पहलवान

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित इस ट्रायल की निगरानी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की चयन समिति ने की। इस समिति में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, कोषाध्यक्ष एसपी देशवाल और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त शामिल थे। महासंघ ने बताया कि चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए देश भर के शीर्ष पहलवानों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके अमन सहरावत जैसे कुछ प्रमुख पहलवान चोटिल होने के कारण इस ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाए।

यह रही एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम की पूरी सूची, जिसे हाल ही में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर चुना गया है:


भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल टीम (वजन वर्ग के अनुसार):

  • 57 किग्रा – चिराग
  • 61 किग्रा – उदित
  • 65 किग्रा – सुजीत
  • 70 किग्रा – विशाल कालीरमन
  • 74 किग्रा – जयदीप
  • 79 किग्रा – चंद्रमोहन
  • 86 किग्रा – मुकुल दहिया
  • 92 किग्रा – दीपक पूनिया
  • 97 किग्रा – जॉइंटी कुमार
  • 125 किग्रा – दिनेश

भारतीय पुरुष ग्रीको-रोमन टीम (वजन वर्ग अनुसार):

  • 55 किग्रा – नितिन
  • 60 किग्रा – सुमित
  • 63 किग्रा – उमेश
  • 67 किग्रा – नीरज
  • 72 किग्रा – कुलदीप मलिक
  • 77 किग्रा – सागर
  • 82 किग्रा – राहुल
  • 87 किग्रा – सुनील कुमार
  • 97 किग्रा – नितेश
  • 130 किग्रा – प्रेम

भारतीय महिला कुश्ती टीम (वजन वर्ग अनुसार):

  • 50 किग्रा वर्ग – अंकुश
  • 53 किग्रा वर्ग – अंतिम पंघाल
  • 55 किग्रा वर्ग – नीशू
  • 57 किग्रा वर्ग – नेहा शर्मा
  • 59 किग्रा वर्ग – मुस्कान
  • 62 किग्रा वर्ग – मनीषा
  • 65 किग्रा वर्ग – मोनिका
  • 68 किग्रा वर्ग – मानसी लाठर
  • 72 किग्रा वर्ग – ज्योति बेरवाल
  • 76 किग्रा वर्ग – रीतिका
Tags:    

Similar News