Lungi Ngidi का 'करिश्माई कैच': उल्टा दौड़ते हुए लपका चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वश्रेष्ठ कैच, बल्लेबाज रह गया दंग, VIDEO
Lungi Ngidi का 'करिश्माई कैच'
Lungi Ngidi Catch in ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले (ENG vs SA) में लुंगी एनगिडी ने ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका, जिसे 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' कहा जा रहा है। कगिसो रबाडा के द्वारा फेंके गए 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेमी ओवरटन ने फ्लिक शॉट खेला, जिससे गेंद मिड ऑन पर खड़े एनगिडी के सिर के ऊपर से पीछे की ओर उछल गई। इस मुश्किल स्थिति में भी एनगिडी ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए संतुलन बनाए रखा और एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। उनका यह कैच न केवल दर्शकों बल्कि बल्लेबाज को भी चौंका गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में फिल साल्ट पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड का सातवां विकेट जेमी ओवरटोन के रूप में गिरा, जिनका शानदार कैच लुंगी एनगिडी ने पकड़ा। बता दें इंग्लैंड ने अफ्रीका को 180 रनो का लक्ष्य दिया है ।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम का खराब प्रदर्शन उसके आखिरी मैच में भी जारी रहा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में साल्ट (8), बेन डकेट (24), जेमी स्मिथ (0), हैरी ब्रूक (19) और लियाम लिविंगस्टोन (9) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। हैरानी की बात यह रही कि गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाकर इनसे ज्यादा योगदान दिया, वरना पूरी टीम के 150 रन से पहले ही सिमटने का खतरा था।
कप्तान जोस बटलर का यह वनडे कप्तान के रूप में आखिरी मैच है। टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इस मुकाबले में भी बटलर बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर वे जीतते हैं, तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे। ऐसी स्थिति में 5 मार्च को उनका सामना भारत और न्यूजीलैंड के बीच हारने वाली टीम से होगा।