IND vs PAK: भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान को करारा झटका, स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Update: 2025-02-20 09:27 GMT

Batsman Fakhar Zaman

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके ओपनर बल्लेबाज फखर जमां पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय फखर चोटिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने उस मुकाबले में बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अब उनकी चोट गंभीर होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। 

पाकिस्तान के लिए यह स्थिति और मुश्किल भरी हो सकती है, क्योंकि उनका अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ है। फखर जमां जैसे आक्रामक बल्लेबाज के बिना पाकिस्तानी टीम को अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

इस तरह लगी फखर जमां को चोट

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान फखर जमां चोटिल हो गए। मैच की दूसरी गेंद पर वे गेंद का पीछा करते हुए अचानक पैर में चोट लगा बैठे। इस चोट के कारण वे काफी देर तक मैदान से बाहर रहे और जब लौटे भी तो उनकी स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। हालात तब और बिगड़ गए जब पाकिस्तान ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा। शॉट खेलते समय फखर कई बार दर्द से कराहते नजर आए जिससे उनकी चोट और गंभीर हो गई।

फखर जमां के बिना कैसे संभलेगा पाकिस्तान?

फखर जमां के बाहर होने से पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी विदाई का खतरा और बढ़ गया है। पहला मैच हारने के बाद अब 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनके लिए करो या मरो की स्थिति जैसा होगा। अगर पाकिस्तान यह मैच भी हार जाता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। वहीं ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अंतिम चार में जगह बना लेंगी। 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान इन मुश्किल हालातों से कैसे उभरेगा? 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तानी टीम के लिए ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना कप्तान रिजवान और उनकी टीम के लिए बेहद शर्मनाक साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News