Boxing World Cup: अविनाश जामवाल ने मलंगा को दी मात, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के फाइनल में पहुंचा भारत का बेटा...

Update: 2025-04-05 11:02 GMT
अविनाश जामवाल ने मलंगा को दी मात, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के फाइनल में पहुंचा भारत का बेटा...
  • whatsapp icon

Abhinash Jamwal enters Boxing World Cup Final: भारत के युवा मुक्केबाज़ अविनाश जामवाल ने ब्राजील के फोज डो इगुआकु शहर में चल रहे विश्व मुक्केबाज़ी कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने इटली के अनुभवी बॉक्सर जियानलुइगी मलंगा को हराया। अविनाश की यह जीत न सिर्फ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, बल्कि भारत के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। दमदार पंच और बेहतरीन तकनीक के दम पर उन्होंने पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। अब फाइनल में स्वर्ण पदक की उम्मीदें उनके मजबूत प्रदर्शन पर टिकी हैं।

22 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज़ ने फाइनल में बनाई जगह

22 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज़ अविनाश जामवाल ने सेमीफाइनल में अपनी लंबाई और तेज़ गति का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए इटली के जियानलुइगी मलंगा को मात दी। उन्होंने मुकाबले के दौरान दूरी बनाए रखी और सटीक हमलों से विरोधी को टिकने का मौका नहीं दिया। जामवाल ने 5–0 के सर्वसम्मत निर्णय से मुकाबला अपने नाम किया। खास बात यह रही कि पांच में से चार जजों ने उन्हें परफेक्ट 30 अंक देकर उनकी शानदार तकनीक और आक्रामकता को सराहा। उनके इस प्रदर्शन ने फाइनल से पहले विरोधियों को सतर्क कर दिया है।

फाइनल में दो भारतीय

अविनाश जामवाल इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय मुक्केबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले 70 किग्रा भार वर्ग में हितेश ने फ्रांस के अनुभवी ओलंपियन माकन ट्राओरे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब फाइनल में हितेश का मुकाबला इंग्लैंड के ओडेल कामारा से होगा। वहीं जामवाल ब्राज़ील के यूरी रीस से टक्कर लेंगे।

बता दें दूसरी तरफ भारत के मनीष राठौड़ का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया। उन्हें 55 किग्रा भार वर्ग में कज़ाखस्तान के नूरसुल्तान अल्टिनबेक के खिलाफ 0–5 से हार का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News