बिहार के बेटे ने रचा इतिहास: सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, जानिए क्रिकेट में उनकी उपलब्धियां और रिकॉर्ड्स…
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस युवा बल्लेबाज को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है।
यह उपलब्धि उन्हें आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में दर्ज कराती है।
खास पारी ने दिलाई पहचान
वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में 58 गेंदों पर शतक जड़ा था। उनकी यह पारी 13 साल और 187 दिनों की उम्र में आई, जिसने उन्हें यूथ क्रिकेट में शतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना दिया। पहले यह रिकॉर्ड पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के नाम था।
राजस्थान रॉयल्स में कैसे मिली जगह?
राजस्थान रॉयल्स के CEO जेक लश मैकक्रम ने बताया, "वैभव ने नागपुर में हमारे हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रायल दिया था और हमारे कोचिंग स्टाफ को काफी प्रभावित किया। वह एक असाधारण टैलेंट हैं। अब हमें उन्हें आईपीएल स्तर तक तैयार करने पर ध्यान देना होगा।"
Kheloge Koodoge Banoge Nawab 🤑
— JioCinema (@JioCinema) November 25, 2024
Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest-ever player sold at the #IPLAuction 🙌🏻 Watch actio LIVE on #JioCinema & #StarSports 👇🏻https://t.co/nuBiKyfyEh#TATAIPL #IPLAuctiononJioStar #JioCinemaSports #RajasthanRoyals pic.twitter.com/d9IfaSX9SW
वैभव की अब तक की उपलब्धियां
- रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ किया डेब्यू।
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार टीम का हिस्सा।
- रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन की पारी।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन।
क्रिकेट के भगवान सचिन नहीं, लारा हैं आदर्श
वैभव ने अपने खेल को निखारने के लिए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना आदर्श माना है। इसके अलावा, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर से समय-समय पर सलाह लेते रहते हैं।
पिता ही बने कोच
वैभव के कोच उनके पिता संजीव सूर्यवंशी हैं, जो खुद भी एक क्रिकेटर रहे हैं। उच्च स्तर पर न खेल पाने के कारण उन्होंने कोचिंग शुरू की और वैभव को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं।
वैभव सूर्यवंशी की कहानी यह साबित करती है कि प्रतिभा और मेहनत के दम पर कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि आईपीएल में उन्हें कैसा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
#WATCH | Samastipur Bihar | 13-year-old Vaibhav Suryavanshi becomes youngest player in IPL 2025. With a base price of Rs 30 lakh, he was bought by Rajasthan Royals for Rs 1.10 crore in the IPL 2025 Auction.
— ANI (@ANI) November 26, 2024
His grandmother, Usha Singh says, "I congratulate him...He has been… pic.twitter.com/E0KsBNJdp9