Pakistan vs Australia 2nd ODI: 2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की पहली वनडे जीत, रौफ और अयूब का धमाका…
Aus Vs Pak 2nd ODI Highlights: एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज में न सिर्फ 1-1 की बराबरी की है बल्कि 2017 के बाद पहली बार पाकिस्तान आस्ट्रेलिया में जीत दर्ज कर पायी है।
इस जीत के हीरो रहे हारिस रौफ और सईम अयूब, जिनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हर विभाग में पछाड़ दिया। रौफ की घातक गेंदबाजी और अयूब की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने यह मुकाबला 23.3 ओवर पहले ही खत्म कर दिया।
Player of the match @HarisRauf14 🏅
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
A searing spell of 5️⃣-2️⃣9️⃣ to set up Pakistan's victory 👏#AUSvPAK pic.twitter.com/bibAPin35K
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए, जिसमें रौफ ने अपनी धारदार गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को न सिर्फ रोकने का काम किया बल्कि उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर भी कर दिया। रौफ ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया, खासकर मार्नस लाबुशाने को क्लीन बोल्ड करके उन्होंने अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ का नजारा पेश किया।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर 137 रनों की साझेदारी की। अयूब ने केवल 52 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपने करियर का दूसरा वनडे खेलते हुए क्रीज पर अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा की गेंदों को छक्कों में तब्दील करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया। वहीं, शफीक ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई और कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए।
As commanding as it gets 💪@imabd28 and @SaimAyub7's brilliant innings lead Pakistan to a nine-wicket win with 141 balls to spare! 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/pgQ1o5qcTb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
मोहम्मद रिजवान ने बनाया नया रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने आज अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने वनडे मैच में 6 कैच पकड़कर किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया।
रिजवान की तेज़ और सटीक विकेटकीपिंग ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और पाकिस्तान को जीत में अहम योगदान दिया।
Safe behind the stumps 🧤
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
Pakistan captain Mohammad Rizwan's tally of 6️⃣ catches today is the joint-most for any wicket-keeper in an ODI 🥇#AUSvPAK pic.twitter.com/SVZF1aMpt6
अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने टेस्ट खिलाड़ियों के बिना उतरेगी, जिनकी तैयारी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हो रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जोश इंगलिस करेंगे।