ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित की टीम, जून में खेला जाएगा मैच
भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरी बार बनाई जगह;
नईदिल्ली/वेबडेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम घोषित कर दी है। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीँ भारतीय दौरे पर नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्पिनर टॉड मर्फी को भी टीम में जगह दी गई है।बता दें कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। वहीं 2021 में खेले गए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया टीम -
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेन शॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।