इंदौर में कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, राहुल या शुभमन किसे मिलेगा मौका ? कप्तान ने दिया जवाब

इंदौर प्रेक्टिस सेशन में लोकेश राहुल और शुभमन गिल दोनों को नेट पर पसीना बहाते देखा गया था

Update: 2023-02-28 13:10 GMT

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बोर्ड-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।  इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने शुरूआती दोनों मैच जीतकर 2 -0 से आगे है। भारतीय इस मैच में जीत के साथ इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी।  


मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता की।  जिसमें उन्होंने लोकेश राहुल की ओपनिंग को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब दिए। रोहित ने कहा कि किसी का उपकप्तान होना या न होना, आपको किसी भी तरह के संकेत नहीं देता है।

दोनों ने बहाया पसीना - 

बता दें की बीसीसीआई ने लोकेश राहुल को इस मैच के लिए उपकप्तान नहीं बनाया है। ऐसे ने अटकलें लग रही है कि केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है।  इस मैच में गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले इंदौर प्रेक्टिस सेशन में लोकेश राहुल और शुभमन गिल दोनों को नेट पर पसीना बहाते देखा गया था। खास बात ये है की कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों की बैटिंग को ध्यान से देखते नजर आए, हालांकि रोहित के बयान से लगता है कि राहुल को और मौके मिलेंगे।

Tags:    

Similar News