128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी, IOC ने दी मंजूरी

वोटिंग के बाद तय होगा 2028 में खेल को रखना है या नहीं;

Update: 2023-10-13 14:02 GMT

ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट 

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने आज गुरूवार को क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। कमिटी ने आज मुंबई में हुई बैठक के ये निर्णय लिया।ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। 

ओलंम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- अधिकारियों ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक आयोजकों के क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। सभी नए खेलों को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने के लिए समिति के सदस्य वोटिंग करेंगे। जोकि 14 से 16 अक्टूबर के बीच मुंबई में होगी। इस वोटिंग के आधार पर  आगे निर्णय लिया जाएगा। 

128 साल बाद क्रिकेट की वापसी - 

बता दें क्रिकेट इतिहास में ये मौका 128 साल बाद वापिस आया है। साल 1900 में हुए ओलंपिक खेलों में आखिरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। इसके बाद अब एक बार फिर ओलंपिक में शामिल किया गया है।  5 खेलों में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट के T-20 फॉर्मेट को चुना गया है।

Tags:    

Similar News