फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को मिला IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर, 222 करोड़ रुपये में मिले अधिकार
नई दिल्ली। आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार अब फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को टाइटल स्पॉन्सरशिप दी गई है।
दरअसल, इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया था। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को 222 करोड़ रुपये में दिए गए हैं। पता चला है टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई जबकि दो शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां बायजूस (201 करोड) और 'अनअकैडमी' (170 करोड़) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें।
हम आपको बता दें कि ये कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों चीन की मोबाइल कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया था।
टाइटल प्रायोजन आईपीएल के व्यवसायिक राजस्व का अहम हिस्सा है, जिसका आधा भाग सभी आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे। अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकती है।