नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों और कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी (2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) ही नहीं जितवाई, बल्कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी तीन बार खिताब जितवाया। धोनी का अपने टीममैट्स पर भी खासा प्रभाव रहा है। चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज सेम बिलिंग्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह सीएसके के साथ रहते धोनी ने उनकी मदद की थी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 'एक इंटरव्यू में कहा, ''सीएसके के साथ बिताए दो साल से उन्हें बेहद प्यार है। टीम लगातार कंसीस्टेंट रही। चेन्नई के अलावा उतनी कंसीस्टेंट टीम सिर्फ मुंबई इंडियंस की है। आईपीएल में टूर्नामेंट जीतना बहुत अच्छा रहा।''
उन्होंने कहा, ''मेरे लिए बड़े खिलाड़ियों के साथ अनुभव प्राप्त करना बड़ी बात थी...ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ और भारतीय युवा सितारों के साथ। मेरा मतलब है मेरे लिए धोनी से बड़ा कोई स्टार नहीं, वही थे जिन्होंने टीम में मेरी भूमिका सुनिश्चित की। सीखने के लिए धोनी से बेहतर कोई नहीं है। वह जिस तरह अपने ब्रेन का इस्तेमाल करते हैं और क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं, वह अद्भुत है।''
बिलिंग्स ने आगे कहा, ''धोनी टीम की एकता बनाए रखने में काफी मदद करते है। धोनी मैनचेस्टर यूनाइटेड के बड़े फैन हैं, जिसने मुझे वह बनने में मदद की जो आज मैं हूं। जब भी मैनचेस्टर यूनाइटेड के कुछ फैन्स इकट्ठा होते तो वह मुझे हमेशा बुलाते थे। हम धोनी के कमरे में अक्सर मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैच देखा करते थे।''
उन्होंने बताया, ''हम अक्सर धोनी के कमरे में जाते, वहां कमाल की कूलनेस होती, क्रिकेट की बातें होतीं। वहां हम बहुत कुछ सीखते।'' बिलिंग्स ने कहा, ''वह प्रैक्टिस कर रहे हों या कोई मैच खेल रहे हों तो आप देखिए वह किस तरह का व्यवहार करते हैं। मेरे लिए केंट की कप्तानी का तीसरा साल था। मुझे लगता है यह सबसे अविश्वसनीय होता है कि कप्तान किस तरह युवा खिलाड़ियों से बातचीत करे। खिलाड़ियों का उनमें बहुत ज्यादा विश्वास होता है। धोनी भी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं, जो उन्हें बेहतर वातावरण तैयार करने में मदद करता है।''