नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च के बाद से कोई इंटरनैशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका है। कोविड-19 महामारी के चलते तमाम क्रिकेट इवेंट्स और सीरीज स्थगित की जा चुकी हैं, इस बीच इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। आईसीसी ने सभी सदस्य देशों को इन गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए कहा है। आईसीसी की नई गाइडलाइन्स का मतलब क्रिकेट को सभी स्तरों सामुदायिक, घरेलू और इंटरनैशनल लेवल पर शुरू करना है। लगभग सभी देशों में सरकारें कोरोना के कारण लगे बैन में ढील देना शुरू कर चुकी हैं, ऐसे में क्रिकेट की वापसी भी जल्द हो सकती है।
जानें आईसीसी की नई गाइडलाइन्स
- मुख्य चिकित्सा या बायो सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति, जो यह सुनिश्चित करे कि जब खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौटें तो सरकार की गाइडलाइन्स का पालन हो।
- मैच से पूर्व आइसोलेशन ट्रेनिंग कैंप हो, जहां तापमान की निगरानी और कोविड-19 टेस्टिंग के साथ ट्रैवल से पहले 14 दिनों का क्वारंटाइन हो।
- प्रैक्टिस और मैच के दौरान टेस्टिंग प्लान हो।
- संबंधित क्रिकेट बोर्ड क्रिकेटरों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करें, जो ट्रेनिंग और मैच वेन्यू दोनों के लिए हो।
- सभी क्रिकेटर हमेशा डेढ़ मीटर का फासला बनाए रखें।
- निजी सामान और उपकरणों का सेनेटाइजेशन हो।
- खिलाड़ी तैयार होकर मैदान में पहुंचे और साझा सुविधाएं जैसे शॉवर्स और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल न करें।8
- मैच स्थिति में हर स्थल पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहें। डॉक्टर को बुलाने की सुविधा हो और पयार्प्त चिकित्सा स्टाफ रहे।
- मुंह की लार के गेंद पर इस्तेमाल पर रोक के बाद खिलाड़ियों को गेंद को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश हों।
- खिलाड़ी अपनी कैप, टॉवल या स्वेटर ओवरों के बीच में अम्पायर को नहीं दें।
- अम्पायर गेंद को संभालते वक्त दस्तानों का इस्तेमाल करें।
- यात्रा के लिए सभी बोर्ड अपनी सरकार की गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन करें।
- चार्टर्ड फ्लाइट्स का इस्तेमाल करें और दूरी बनाए रखें।
- टीमें होटलों में अपने फ्लोर पर ही रुकें।
- ट्रेनिंग के लिए निर्धारित चरणों का पालन करें।
- क्रिकेट बोर्ड अपने दल को बड़ा रखें ताकि खेल शुरू होने पर जरूरतों को पूरा किया जा सके।