ICC T-20 रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाईं बड़ी छलांग, गेंदबाजी में भुवनेश्वर को मिला फायदा

Update: 2022-09-14 14:44 GMT

नईदिल्ली। एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी कर विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है। वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर हैं।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस रैंकिंग में शीर्ष पर है, जबकि प्तान बाबर आजम तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।वहीं गेंदबाजी रैंकिंग की बात करे तो भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी फायदा मिला है। उन्होंने एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। इसी के बदौलत भुवी को 4 पायदान का फायदा मिला। वह 7वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।  

बता दें की विराट कोहली ने एशिया कप कुल 276 रन बनाए थे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में करियर का अपना पहला शतक लगाया था।  कोहली ने यह सेंचुरी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेट बन गए हैं  


Tags:    

Similar News