ICC T20 रैंकिंग में फिसले विराट कोहली, केएल राहुल ने लगाई छलांग, देखें लिस्ट
नईदिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ताजा जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चार पायदान गिरकर आठवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि टीम के साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने वर्ल्ड टी-20 के तीन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 68 रन बनाए थे। ICC रैंकिंग में वह 698 रैंकिंग पॉइंट के साथ चार स्थान गिरकर 8वें क्रम पर आ गए है। वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 194 रन बनाने वाले ओपनर केएल राहुल बड़ा फायदा हुआ है। वह 8वें क्रम से उठकर 5वें नंबर पर आ गए है। उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर करने के बाद, राहुल ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और भारतीय टीम का सुपर 12 चरण में ही सफर खत्म हो चुका था।
एडेन मार्करम नंबर 3 पर -
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम नंबर 3 पर आ गए हैं। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी रासी वैन डेर डूसन की भी शीर्ष 10 में वापसी हो गई है। वह 10वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म शीर्ष पर हैं।
गेंदबाजी जम्पा ने लगाई जम्प
गेंदबाजों की रैंकिंग में एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को फायदा हुआ है। ज़म्पा पांचवें और हेजलवुड आठवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के वाहिन्दु हसरंगा शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी दूसरे स्थान पर हैं।