IPL 2024: ये तुमने क्या कर दिया kl Rahul, मैच के बाद भड़के लखनऊ टीम के मालिक sanjeev goyanka, जानिए क्या है पूरा मामला
बीते दिन के मैंच में केएल राहुल अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए थे। उन्होंने IPL T20 मैंच को टेस्ट की तरह खेला, आउट होने के पहले तक वे 33 गेंदों में महज 29 रनों की पारी खेली थी अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो स्ट्राक रेट 100 के अंदर ही सिमट कर रह गया था। बता दें कि राहुल का ये परफॉर्मेंस अब तक के खेल गए मैंचों में सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक है।;
SAJEEV GOYANKA: हैदराबादः बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और kl Rahul की लखनऊ सुपर जाइंटस (LSG) के बीच 57 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैंच में लखनऊ को हैदराबाद के हांथों करारी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, हैदराबाद ने 62 गेंद पहले ही मैंच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि लखनऊ ने (LSG) ने 20 ओवर में 4 विकट गवां कर 165 रन का लक्ष्य हैदराबाद को दिया था, पर ये स्कोर हैदराबाद के सामने कम था। हैदराबाद ने महज 9.4 ओवर में बिना कोई विकट गवाए ही इस मैंच को अपने नाम कर लिया।
बता दें कि बीते दिन के मैंच में केएल राहुल अपनी टीम के लिए IPL 2024: ये तुमने क्या कर दिया kl Rahul, मैच के बाद भड़के लखनऊ टीम के मालिक sanjeev goyanka, जानिए क्या है पूरा मामलाकुछ खास नही कर पाए थे। उन्होंने IPL T20 मैंच को टेस्ट की तरह खेला, आउट होने के पहले तक वे 33 गेंदों में महज 29 रनों की पारी खेली थी अगर उनके स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो स्ट्राइक रेट 100 के अंदर ही सिमट कर रह गया था। बता दें कि राहुल का ये परफॉर्मेंस अब तक के खेल गए मैंचों में सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक है और इसी को लेकर बीते दिन के मैंच की एक क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका (SANJEEV GOYANKA) कप्तान केएल राहुल पर भड़कते नज़र आ रहे हैं।
KL Rahul not even playing Run a ball, he is justifying BCCI for dropping him from world cup squad
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) May 8, २०२४
Thank you Ajit Agarkar for saving us from this terror 🙏 #SRHvLSG pic.twitter.com/bmsEHbh3Apजैसे केएल राहुल आउट होकर पवेलियन की तरफ़ बढ़ रहे थे कि कप्तान राहुल और मालिक संजीव गोयनका (SANJEEV GOYANKA) के बीच तीखी चर्चा हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। मैंच को जानने वालों ने इस बात चीत की आलोचना की है। मैंच के बाद अवार्ड सेरेमनी में केएल राहुल ने अपनी गलती भी मानी है।
क्या कुछ कहा KL RAHUL ने
राहुल ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि (हेड और शर्मा) की बैटिंग देखने के बाद मेंरे पास कोई शब्द नहीं है। हमने टीवी पर उनकी बैटिंग देखी है। जो बिल्कुल असाधारण थी, हमें (हेड और शर्मा) की तारीफ़ करनी चाहिए, उन्होंने छक्के मारने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने ऐसा मौका ही नहीं दिया कि समझ सके कि पिच कैसा खेल रही है।
Money can't teach you Manners.
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) May 9, 2024
Leaders compliment in public and criticize in private.
Unprofessional and unacceptable behaviour of #Goenka with #KLRahul
Just imagine the level of humiliation and embarassment his employees must be facing. #SRHvLSG
pic.twitter.com/fuRcHLB6WR
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है खिचाई
वहीं लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के इस हरकत के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिचाई हो रही है। हर कोई संजीव गोयनका को ग़लत साबित कर रहा है। सोशल मीडिया के एक यूजर ने लिखा कि " खेल में हार जीत लगी रहती है पर संजीव गोयनका का इस तरह का व्यवहार बहुत गलत है जो नहीं होना चाहिए था।