नई दिल्ली।कोलकाता नाइट राइडर्स के नए वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इयान मोर्गन भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का विजयी रथ रोकने में असफल रहे। आईपीएल-2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया। टूर्नमेंट में लगातार 5वीं जीत के साथ ही रोहित की टीम एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के 12-12 पॉइंट हैं, लेकिन मुंबई का रनरेट बेहतर है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने 16.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 44 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने आखिरी में हाथ खोले और 11 गदों में 21 रन कूट डाले।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर तथा जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइटराइडर्स: टॉम बैंटन, शुभमान गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।